logo

समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार


जानसठ 13 जनवरी
कस्बे के समाजसेवी राजेंद्र गोयल के आवास पर भेंटवार्ता करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लोगों से आह्वान किया।
सोमवार को कस्बे के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र प्रधान के आवास पर शिष्टाचार भेंटवार्ता करने हेतु पहुंचे। जहां पर प्रत्येक समाज के दर्जनो लोगों ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति मेरे पास किसी भी समय आकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं और गरीब व्यक्ति के लिए वह हर पर्यटन करने को तैयार है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजेंद्र गोयल प्रधान जी ने की और संचालन सुरेंद्र बंसल ने किया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंघल, शशिकांत राजवंशी, शशांक गोयल, रेशु गोयल, निशांत कंबोज, शिवकुमार गोयल, वीरेंद्र गोयल, संजय गोयल, सतपाल, आशु कंसल, सुशील कुमार, चिराग गोयल, राहुल गोयल एडवोकेट, अवनीश गोयल, संजीव प्रधान, मास्टर महकार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

1
791 views