logo

तालुका़ : बल्लारशाह. ज़िला चंद्रपुर. महाराष्ट्र में इंग्लिश मिडीयम स्कूल का निर्माण

तालुक़ा बल्लारशाह, में दिनांक:१,मार्च २०२४ में इर्रेडिअन्स पब्लिक स्कूल {इंग्लिश मीडियम) का निर्माण हुवा जिस में विसेष रूप से सीबीएसई. पाठ्यक्रम की पढ़ाई १,जुलाई २०२४ से शुरू की गई तथा स्कूल के निर्माण का मक़सद यह है के शहर और शहर के आस पास के बसने वाले समाज के गरीब और मज़दुर के बालक और बालिकाओं को कम से कम फिस में अच्छी और परगती वाली शिक्षा दे कर समाज के दुर्बल बच्चे बच्चियों को शिक्षित बना हमारा मोटो है,
लेहाज़ा सेशन - २०२५-२०२६ के लिये
कक्षा नर्सरी से कक्षा १,तक के लिये प्रवेश शुरू है लेहाज़ा ऐसे अवसर पर लाभ पाने के लिये प्रवेश कराऐं ।

पता: अलहुदा हॉल के साने, कारवा रोड, बल्लारपुर , जिला चंद्रपुर महा.

आफिस नम्बर : 9595062916

68
2289 views