इर्रेडिअन्स पब्लिक स्कूल बल्लारशाह के निर्माण का मक़सद।
तालुक़ा बल्लारशाह, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र में दिनांक : १,मार्च२०२४ को इर्रेडिअन्स पब्लिक स्कूल {इंग्लिश मिडियम} कक्षा नर्सरी से कक्षा १,तक के लिये निर्माण हुवा और १,जुलाई २०२४ से स्कूल की फढा़ई शुरू कि गई।ये स्कूल खोलने का मक़सद है हर समाज के गरीब ,मज़दुर और दबे कुचले लोगों के बालक और बालिकाओं के लिये सस्ते फिस में खोला गया है लेहाज़ा प्रवेश शुरू है सिट बुक करा ले । स्कूल आफिस नम्बर 9595062916