logo

बीवीपी द्वारा बरगद की छांव का आयोजन

आई एम ऐ भवन, निकट प्यारे लाल शर्मा स्मारक में भारत विकास परिषद् मेरठ मेन द्वारा बरगद की छाँव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे शाखा परिवार के सदस्यों के माता पिता, जिनकी आयु 75 वर्ष या उससे अधिक है, को सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ जनों को एक एक शाल व एक बोन्साई वृक्ष भी भेट किये गयें। कार्यक्रम मे लगभग 15 जनों को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ भारत को जानो की टीम के उन सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जो दिनांक 19 जनवरी को लखनऊ मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिया के कनिष्ठ वर्ग मे शाखा ही नहीं वरन भारत विकास परिषद् की क्षेत्रीय टीम एवं प्रांतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्क्रम का सञ्चालन श्रीमती तृप्ति मित्तल जी द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव के अवसर पर डॉ सचिन गुप्ता जी द्वारा विवेकानंद जी पर एक व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। अक्टूबर माह से जनवरी माह के मध्य पड़ने वाले सभी सदस्यों की विवाहिक वर्षगांठ हेतु भी सभी को प्रुस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री शरत चंद्र जी, क्षेत्रीय सचिव संस्कार श्री प्रमोद गर्ग जी, प्रांतीय प्रांतीय महासचिव श्री सरल माधव जी, प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती अंशू गोयल जी, श्री श्याम बिहारी जी, श्री सुधीर मित्तल जी, श्री ह्रदय मोहन मित्तल जी, श्री संजय मित्तल जी, श्री पंकज अग्रवाल जी, श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी, श्री संजीव कुमार जी, श्री अतुल अग्रवाल जी, श्री अमित गुप्ता जी, श्री नितिन गुप्ता जी, श्रीमती माला चंद्र जी, श्रीमती मीनू अग्रवाल जी, श्रीमती जूही अग्रवाल जी, श्रीमती डॉली गुप्ता जी, डॉ शिल्पी जैन जी, श्रीमती मृदु गुप्ता जी, श्रीमती अंशु गुप्ता जी आदि की उपस्तिथि रही।

1
359 views