logo

महात्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल क्षेत्र में जला रहा शिक्षा की नई ज्योति

रिपोर्ट-: संतोष कुमार मिश्रा(रज्जन)/रायबरेली

शिक्षक ही समाज में फैले अज्ञानता के अंधकार को दूर कर हमारे जीवन को ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं. शिक्षक आम तौर से समाज को बुराई से बचाते हैं और हमें जिम्मेदार नागरिक और एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनाने का प्रयास करता है. मानव के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है
वहीं भीतरगाँव में भी अब निर्धन, गरीब,असहाय बच्चों के पढ़ने का सपना पूरा हो रहा है. महत्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल भीतरगाँव में गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए तमाम बच्चों को कम से कम फ़ीस में शिक्षा का ज्ञान वितरण कर देश के उज्ज्वल भविष्य, विकास और प्रगति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा पाँच तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती है.

10
1824 views