logo

बालोतरा जिले के परेउ कस्बे में शिक्षक संघ शेखावत की बैठक, 17 व 18 को श्री गंगानगर में प्रांतीय सम्मेलन


हनुमान राम चौधरी समदड़ी

बालोतरा जिले के परेउ कस्बे में शिक्षक संघ शेखावत की बैठक, 17 व 18 को श्री गंगानगर में प्रांतीय सम्मेलन

शिक्षकों के नीतिगत स्थानांतरण व लम्बित डीपीसी समय पर कराने को लेकर आंदोलन की सम्मेलन में रणनीति बनाएंगे : दिलीप बिरड़ा

गिड़ा:- सोमवार,14 जनवरी,2025 बालोतरा जिले के परेउ कस्बे में आज राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा गिड़ा की बैठक हुई, जिसमें श्रीगंगानगर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला मंत्री दिलीप बिरड़ा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बना दिया गया है और सार्वजनिक शिक्षा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा व शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर 17 व 18 जनवरी को श्रीगंगानगर में संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बालोतरा जिला उपाध्यक्ष सलीम कायमखानी ने बताया सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीकर सांसद व किसान नेता कॉमरेड अमराराम करेंगे मुख्य वक्ता जय किसान आन्दोलन के संस्थापक प्रो.योगेंद्र यादव होंगे,सम्मेलन में सम्पूर्ण प्रान्त से हजारों शिक्षक भाग लेंगे। ब्लॉक मंत्री - विनोद सैनी ने प्रांतीय सम्मेलन में ब्लॉक गिड़ा के सभी शिक्षकों से गंगानगर में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया गया है साथ ही साथियो द्वारा सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। जिसमे ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल डांगी,अनिल कुल्हरी, देवाराम डांगी ,रामस्वरूप,अशोक सोगण, संतोष गोदारा, राकेश मुंडेल, बबली,नेहा,सुमन,जगदीश कड़ेला,राजेन्द्र काजला, वेदप्रकाश, अजयराज,मेघाराम ,भंवर जी डेलू,शिवराज,ज्योति,नेहा,मोनिका,अनिता,मनोरमा,प्रियंका ,गोविंद खोथ,सुनील झाझड़िया,प्रदीप कुल्हरी,पंकज रेवाड़, अल्ताफ खान,चैनाराम, सुरेश,कुम्भाराम आदि मौजूद रहे।

12
833 views