logo

ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

आजमगढ़। तुलसीपुर गांव में शनिवार अपराह्न एक बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो सौ से ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। 

फायर ब्रिगेड की गाड़ी शेरपुर के लिए जा रही थी कि रास्ते में भीषण आग लगने की घटना की सूचना मिल गई और वह दोनों गाड़ियां तुलसीपुर पंहुची। फायर ब्रिगेड के जवान गाड़ी लेकर किसी तरह खेत में पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । 

ग्रामीणों ने बताया कि, ‘लगातार तीसरी बार आग की घटना है। इसके पूर्व में भी इसी जगह पर बिजली की शॉर्ट सर्किट से दो बार आग लग चुकी है। किसानों ने जब बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया था तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने इन जर्जर तारों को बदलने का आश्वासन दिया था, परंतु अब तक तार नहीं बदले गए हैं। यदि तार बदल दिए गए होते तो शायद यह आग नहीं लगी होती।’

 कुछ किसान तो आंखों में आंसू लेकर इस बात को कहते नजर आए कि, ‘हे भगवान अब एक साल हम लोगों को दाना पानी कहां से मिलेगा।’ ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर मौजूद थे। 

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के परिश्रम की लोगों ने खुले मन से सराहना की । आग से विजेंद्र सिंह, रामकृष्ण विश्वकर्मा, प्रेमचंद, कैलाश सिंह, उमेश, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामजतन, रमेश सिंह, सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में किसानों की फसल जलकर खाक हुई है । मौके पर लेखपाल भी पहुँच गए हैं।

144
14730 views