अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिला पंचायत क्षेत्र 5 में विभिन्न गांवों के अनेक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 78 लाख स्वीकृत कराए
अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर के जिला पंचायत क्षेत्र-5 में विभिन्न गांवों के अनेक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 78 लाख कराए स्वीकृत*
संवाददाता भगवानदास शाह
बुरहानपुर। विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्यों के अंतर्गत विधायक विशेष निधि से लगभग 1 करोड़ 78 लाख रूपए से अधिक की लागत से अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है। संबंधित गांवों एवं क्षेत्रों में श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा दी गई सौगात के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने श्रीमती चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को क्षेत्र के विकास हेतु दी गई स्वीकृतियों के लिए मन से आभार माना।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हूं। विकसित गांव, विकसित बुरहानपुर, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित भारत को मूर्तरूप दिलाने हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा बताए गए विकास कार्यों की स्वीकृति के साथ ही कार्य प्रारंभ करा दिए गए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास के कार्य हो रहे है। श्रीमती चिटनिस ने क्षेत्र की तरक्की और उन्नति के लिए अपनी कटिबद्धता दोहराते हुए क्षेत्र की जनता के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जिससे विकास की गति और तेज हुई है।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 अंतर्गत फोफनारकला, पिपरीरैयत, तुरकगुराड़ा, बड़सिंगी, मैथा, भावसा, मालवीर, जम्बूपानी, खामनी, बख्खारी, रायगांव, बंभाड़ा एवं मोहद ग्राम पंचायतों के तहत मजरे-टोले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई है। इसमें प्रमुख रूप से गांवों के आंतरिक मार्गों का निर्माण, सामुदायिक भवनों का निर्माण, सभा मंडप, टीन शेड निर्माण, सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार निर्माण, श्मशान घाट निर्माण, कब्रस्तान में विकास कार्य, महापुरूषों की प्रतिमाओं का निर्माण, विद्युत पोलों की स्थापना, खेतों तक पहुंच मार्गों का मुरूमीकरण इत्यादि कार्यों की सौगात प्रदान की गई है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि ग्राम पंचायत फोफनार के ग्राम बाराडोली में सभा मंडप निर्माण हेतु 5 लाख, फोफनार में कब्रस्तान रोड निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम बाराडोली में गुरूदेव की कुटिया निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 3 लाख, फोफनार में शिवाजी प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, व्यायाम शाला को खेल सामग्री के लिए 2 लाख, फोफनार में श्री स्वामी समर्थ समर्थ केन्द्र बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 3 लाख, भोलेश्वर मंदिर व बांउड्रीवाल मय गेट निर्माण तथा सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, श्मशान घाट निर्माण के लिए 3 लाख, सभा मंडप एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, फोफनार के वार्ड क्रमांक 18 मंे सामुदायिक भवन की सुरक्षा दीवार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिपरीरैयत में संत सेवालाल महाराज प्रतिमा एव सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख एवं श्मशान घाट पहुंच मार्ग सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए है। वहीं ग्राम पंचायत बंभाड़ा के चांदगड़ में स्वागत गेट (कांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले) एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, गोरखनाथ मंदिर के मार्ग मय पुलिया निर्माण हेतु 3 लाख, नरसिह महाराज तक पोल पर स्ट्रीट लाईट लगाना हेतु 1 लाख, नरसिंह महाराज मंदिर से मॉ वाघेश्वरी मंदिर तक विद्युत पोल स्थापना कार्य हेतु 1 लाख, नरसिंह महाराज तक पोल पर स्टेट लाईट लगाने का कार्य के लिए 1 लाख रूपए की सौगात दी है।
ग्राम पंचायत खामनी में विठ्ठल मंदिर के पास सभा मंडप निर्माण के लिए 5 लाख, सभा मंडप एवं सौंदर्यीकरण के लिए 2.50 लाख, प्रजापति मोहल्ला शिव मंदिर सभामंडप एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, बस स्टॉप के पास सामुदायिक भवन व साैंदर्यीकरण कार्य हेतु 5 लाख रूपए स्वीकृत कराए है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भावसा अंतर्गत सभा मंडप एवं सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख, मुस्लिम कब्रस्तान गेट एवं सौंदर्यीकरण हेतु 3 लाख, शांतिलाल भावलाल पाटिल एवं गफ्फार मंसूरी के खेत तक मार्ग का मुरूमीकरण के लिए 2 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।
ग्राम पंचायत मैथा में श्मशान घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख, जम्बूपानी रोड से नाचनखेडा फाल्या तक रोड निर्माण हेतु 2 लाख रूपए स्वीकृत किए है। ग्राम पंचायत बख्खारी में अहिल्या माता के सौंदर्यीकरण हेतु 2 लाख, घेहटा मंे सामुदायिक भवन के पास सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 1 लाख, वार्ड क्रमांक 01 में सामुदायिक भवन बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 6 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। ग्राम पंचायत मालवीर में डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, सेवालाल महाराज सभा मंडप एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, भावसा बांध के पास आरसीसी शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किए है। वहीं ग्राम पंचायत बड़सिंगी में ईनामपुरा सी.सी.रोड निर्माण के लिए 6 लाख, बड़सिंगी मेन रोड से ग्राम खारी मेन रोड बायपास तक मुरूमीकरण हेतु 2 लाख, पुरानी पं.से बाबु तुकाराम के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख, शासकीय स्कूल के पास बाउंड्रीवाल व सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए है। ग्राम पंचायत तुरकगुराड़ा में छत्रपति शिवाजी प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, सभा मंडप जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख, सीसी रोड निर्माण हेतु 5.50 लाख रूपए स्वीकृत किए है। ग्राम पंचायत मोहद कालंका माता पहुंच मार्ग सीमेंटीकृत के लिए 8 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। ग्राम पंचायत रायगांव के नीमगांव में स्वागत गेट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृति के साथ ही विकास कार्य प्रारंभ करा दिए गए है।