logo

अपराधियों ने देर रात्रि में एक नवयुवक को गोली मरकर भाग निकला

कसमार : मधुकरपुर में देर रात घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या के बाद अपराधी फरार

पेशेवर सूटरों की तरह गोली मारकर निकल पड़े अपराधी

कसमार। कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर आराम से भाग गये। मृत युवक पिंटू कुमार नायक शकुल नायक का पुत्र था। पिंटू नायक हजारीबाग जिला कोषागार में वरीय सहायक के पद पर कार्यरत था। सूचना पाकर सदल-बल पहुंचे कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने घटनास्थल पर शव के साथ 9 एमएम का दो खोखा बरामद किया है। कसमार थाना क्षेत्र में पहली बार किसी पेशेवर सूटरों जैसी घटना से क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं।
बताया जाता है कि पिंटू हजारीबाग जिला कोषागार में सिनियर सहायक के रूप में 20 माह पूर्व नियुक्त हुआ था। अपने घर परिवार के माली हालातों से गुजर कर काफी कठिन संघर्षों के बाद उसने सरकारी नौकरी हासिल की थी। पिंटू के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दननीय थी। नौकरी जोइनिंग करने बाद अब बुजुर्ग माता-पिता का हालचाल लेने के लिए वह हर शनिवार को ड्यूटी पुरी कर शाम को अपने पैतृक आवास मधुकरपुर आया करता था। इस सिलसिले में वह बीते शनिवार को भी घर आया हुआ था। रविवार देर रात को खाना खाकर सोया हुआ था। इस दौरान अपराधी छत से होकर सीढ़ी के रास्ते सो रहे पिंटू के कमरे में पंहुचे और सोये हुए हालत में ही अपराधियों ने पिंटू के सीना में सटाकर गोली मारकर दी। जिससे वह सोया का सोया ही रह गया संभलाने तक का मौका नहीं मिला। गोली मारने के बाद अपराधी उसी सीढ़ी और छत के रास्ते भागने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

7
280 views