प्राकृतिक चीजो से सजाया मंदिर ,कंश उद्धार लीला का हुआ मंचन
नव निर्मित मंदिर नीमड़ी खेड़ा मे भगवान चारभुजा नाथ व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान मे आज भगवान के पुरे मंदिर को सजाया गया फलो के हार बांदन वारो व प्रकृतिकी चीजों से सजाया गया तथा सभी भूदेवता ओं द्वारा कृत जाप मंत्रो का हवन करवाया गया एवं नूतन प्रतिमाओ को पुष्पाधीवस करवाया
इसी क्रम मे रही कथा मे आस पास के करीब 12 गांव के व्यक्तियों द्वारा कथा श्रवण की जिसमे कथा व्यास ने आज भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव की कथा नन्द बाबा के यहां आनंद होना पूतना उद्धार की कथा मे पूतना के पूर्व जन्म मे भगवान को पुत्र जन्म मे प्राप्त करने की इच्छा को पूर्व करना इसके बाद भगवान की बाल लीला मे ही बहुत सारे राक्षसो को मरना वृंदावन पहुंचना वृंदावन मे ही भगवान की रासलीला के साथ गोवर्धन पर्वत को उठाना व सभी गवालो को इंद्र के कोप से बचाना मथुरा गमन कुब्ज़ा प्र कृपा करि नगर भृमण के साथ कंस का उद्धार करना आदि लीला को समझाया गया
फिर सभी व्यक्तियों को भगवान की आरती दर्शन के सतग महा प्रसाद वितरण किया गया!