logo

सहारनपुर ब्रेकिंग न्यूज़

🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग.....

बच्चों ने चीन के मांझे से पतंग उड़ाई तो अभिभावक जाएंगे जेल

कोतवाली देहात क्षेत्र में चीनी मांझे को लेकर मुनादी करती पुलिस,स्रोत पुलिस
सहारनपुर। चीन के मांझे को लेकर अमर उजाला में लगातार चल रहे अभियान के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। रविवार को पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में मुनादी कराई, जिसमें बताया गया कि बच्चे ने चीन के मांझे से पतंग उड़ाई तो अभिभावक को जेल होगी। आम जनता से भी अपील की गई कि यदि आसपास कोई दुकानदार चीन का मांझा बेचता है तो उसकी पुलिस से शिकायत करें। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी शुरू कर दी गई है।

चीन के मांझे को लेकर लेकर अमर उजाला ने 9 जनवरी से अभियान शुरू किया था। अभियान के बाद पुलिस अलर्ट हुई। थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चीन का मांझा बेचने वालों की धरपकड़ शुरू की है। देहात कोतवाली पुलिस समेत अन्य क्षेत्रों में भी मुनादी कराई गई कि यदि कोई बच्चा चीन के मांझे से पतंग उड़ता हुआ पकड़ा तो अभिभावक के खिलाफ केस दर्ज होगा। चीन का मांझा प्रतिबंधित है इसलिए उसे बेचने वालों को पकड़वाओ। सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। इसके अलावा थाना मंडी पुलिस ने अपने क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कराई।
उधर, एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि चीन के मांझे को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी तरह से बंद कराया जाएगा।
यहां हुई चीन के मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई
थाना कुतुबशेर पुलिस ने रामघाट कब्रिस्तान के पास से प्रतिबंधित चीन का मांझा बेचते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम आबिद उर्फ लाला है, जो नूरबस्ती का रहने वाला है। इसके पास से 3.090 किलो चीन का मांझा, सात गट्टू और 2200 रुपये की नकदी बरामद हुई है। कुतुबशेर पुलिस ने मिगलानी बिल्डिंग के पास से दुकानदार मनीष को चीन का मांझा बेचते गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1.948 किलो मांझा, चार गट्टू, 15 गुच्छी और 1400 रुपये मिले हैं।

4
800 views