logo

पत्नी से परेशान और उधारी के पैसे ना मिलने पर युवक ने रेल के आगे कूद कर जान देने की की कोशिश बाल बाल बचा

संभल के धनारी थाना क्षेत्र के उधरनपुर अजमत नगर रेलवे लाइन में पत्नी से परेशान और उधारी के पैसे ना मिलने पर युवक ने रेल के आगे कूद कर जान देने की कोशिश है वहीं रेल के आगे कूदने से युवक की जान जाने से बाल बाल बच गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है गंभीर हालत में युवक को मुरादाबाद के कोशमॉस हॉस्पिटल के आई सी यू में भर्ती कराया गया है रेल के आगे कूदने से पहले युवक ने रेलवे लाइन के स्लीपर पर एक सुसाइड नोट लिखा था जिस सुसाइड नोट में पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है युवक ने पहले स्लीपर पर अपने पिता का नाम मोबाइल नंबर तथा अपने घर का मोबाइल नंबर भी लिखा था वहीं दूसरे स्लीपर पर लिखा था मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है मेरी पत्नी को मेरी लाश से हाथ मत लगने देना तो तीसरी स्लीपर पर लिखा था मेरे 2 लाख 20 हजार रुपए 5 साल से गांव के ही चंद्रवीर पर है जो दे नहीं रहा है वहीं जब इस बारे में घायल युवक के द्वारा लिखे गए नंबरों पर संपर्क किया गया तो युवक की पहचान बहजोई थाना क्षेत्र के गांव भगवन्तपुर सीकरी निवासी समर सिंह के रूप में हुई जो कि गांव में रहकर दूध की देरी चलता है और जब घायल युवक के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के ही चंद्रवीर पर करीब 5 साल से मेरे बेटे के ढाई लाख रुपए थे जिसमें से कुछ रुपए उसने दे दिए तथा बकाया रुपए देने में आनाकानी कर रहा था इसी बात को लेकर मेरी पुत्रवधू ने उक्त युवक से पैसे लाने को कह दिया और घर से दूध का पेमेंट लेने के लिए चला गया लेकिन पुत्रवधू से ऐसी कोई बात नहीं हुई है जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या कर सके और इसके बाद फोन द्वारा सूचना मिली कि आपके बेटे ने रेल के आगे कूद कर सुसाइड करने की कोशिश की है जिसे बहजोई सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है मौके पर जाकर देखा तो युवक की हालत गंभीर थी जिसे सीएससी बहजोई से हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया जहां मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में घायल युवक का इलाज चल रहा है और घायल युवक की हालत नाजुक है उसे आईसीयू मैं भर्ती है अब इस मामले पर क्या हकीकत है और क्या अफसाना यह है तो तब पता चलेगा जब वह युवाक स्वस्थ होकर घर वापस लौटेग वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धनारी पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी बहजोई में कराया भर्ती कराया है जहां से सीएससी बहजोई के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर मुरादाबाद रैफर कर दिया है युवक की हालत नाजुक,

129
8316 views