logo

संभल में बनने जा रही है भारत की सबसे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा

भारत की सबसे ऊंची विशाल भगवान श्री राम की 51 फिट से अधिक ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा

यूपी के पौराणिक जनपद संभल को प्राचीन धार्मिक स्वरूप में वापस लाए जाने की कवायद लगातार जारी है जिला प्रशासन पौराणिक शहर संभल और धार्मिक नगरी के तौर पर प्रख्यात धार्मिक नगरी चंदोसी को प्राचीन स्वरूप प्रदान किए जाने के लिए खास तौर पर प्रयासरत है ।
जिला प्रशासन के इन प्रयासों को देखते हुए अब धार्मिक संस्थाएं भी शहर के धार्मिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए पहल कर रही है । इसी पहल के तहत धार्मिक नगर चंदोसी की धार्मिक संस्था रामबाग धाम ट्रस्ट के द्वारा चंदोसी में उत्तर भारत की सबसे ऊंची विशाल भगवान श्री राम की 51 फिट से अधिक ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है .भगवान श्री राम की प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है। चंदोसी में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के निर्माण की जानकारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन ने ट्रस्ट को पत्र भेजकर भगवान श्री राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी है। सी एम योगी आदित्यनाथ ने राम बाग धाम ट्रस्ट को भेजे गए पत्र में लिखा है , मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भारतीय अस्मिता की पहचान है यह सनातन मानवीय मूल्य के धारक हैं भगवान राम गृहस्थों के आदर्श और संतों के आराध्य हैं, जोगियो के आश्रय स्थल हैं वेद धर्मज्ञ धर्म के रक्षक हैं..भगवान श्री राम का आचरण मानवीय मूल्यों की धरोहर है ...ट्रस्ट के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्री राम की इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते है । उत्तर भारत की सबसे ऊंची विशाल भगवान श्री राम की प्रतिमा की मुद्रा अन्य प्रतिमाओं से अलग ..

देश भर में भगवान श्री राम की सभी प्रतिमा धर्नुधारी श्री राम के स्वरूप में है इन सभी प्रतिमाओं में भगवान श्री राम एक हाथ में धनुष और दूसरे हाथ में वाण लिए हुए नजर आते है लेकिन चंदोसी में निर्माणाधीन प्रतिमा में भगवान श्री राम आर्शीवाद की मुद्रा में है , भगवान राम के एक हाथ में धनुष है तो दूसरा हाथ आर्शीवाद की मुद्रा में है खास बात यह है कि विशाल प्रतिमा में भगवान श्री राम झुककर आर्शीवाद देने की मुद्रा में है भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के समीप अशोक वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है ,इस अशोक वाटिका में सीता माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।

38
5464 views