मास्टर माइंड क्लासेज लोदीपुर उतरावां द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग ने मचाई धूम #kheloindia #viral #mastermindclasses
नई प्रतिभा की खोज में जुटा है मास्टरमाइंड क्लासेज मास्टरमाइंड क्लासेज़ ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजनकोचिंग संचालक मो. जिशान और अजीत यादव की मेहनत से बच्चों में दिखा उत्साह हुई बूंदाबांदी पर चरम पर दिखा कार्यक्रम में उत्साह रायबरेली: शिक्षा के साथ साथ कई शिक्षण संस्थान ऐसे भी है जो बच्चों में लगातार नई प्रतिभा की खोज में जुटे हुए है। ऐसी ही तलाश में लगातार मास्टरमाइंड क्लासेज़ की टीम जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज कोचिंग संचालक के द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।हुई बूंदाबांदी पर कार्यक्रम में दिखा उत्साह दिन की शुरुवात में बूंदाबादी हुई पर कोचिंग संचालक मो. जिशान और अजीत यादव की लोकप्रियता और कुशल नेतृत्व के चलते कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही उत्साह चरम सीमा पर देखने को मिला। बड़े पैमाने पर छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अतिथियों के हुजूम से भरा रहा मास्टर माइंड क्लासेज का कार्यक्रम प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आकर्षण द्विवेदी ( श्री फाउंडेशन ) और विशिष्ट अतिथि विवेकानंद इंस्टीट्यूट के संचालक सत्येंद्र यादव, अभिषेक यादव, मनीष यादव समेत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सचिन तिवारी देव तिवारी,अरविंद मौर्य,रोहित मिश्रा, एवं विनय मोहन तिवारी प्राधानाचार्य ( बाबा बाल्हेश्वर वैध इंटर कॉलेज तेरुखा), संजय तिवारी व्यवस्थापक ( शिवाधार गर्ल्स इंटर कॉलेज लोदीपुर उतरावां )समेत दर्जनों अतिथि उपस्थित शामिल हुए। *स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता*इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए भी जागरूक करना था।*मास्टरमाइंड क्लासेज़ के संचालक मोहम्मद जीशान और संरक्षक अजीत कुमार यादव ने किया आयोजन*इस प्रतियोगिता का आयोजन मास्टरमाइंड क्लासेज़ के संचालक मोहम्मद जीशान और संरक्षक अजीत कुमार यादव ने किया था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा दिखाई इस कार्यक्रम के चलते कोचिंग संचालक की लोकप्रियता में भी अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है।