logo

स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं जन जागरूकता अभियान।

तारडीह। प्रखंड क्षेत्र के महथौर गांव के महावीर स्थान सेवा बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग एवं नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन उत्तर बिहार प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ एन एम ओ के ध्येय श्लोक "न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम् I
कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामर्तिनाशनम्"मंत्र से हुआ। शिविर में दो सौ से अधिक लोगों का विभिन्न रोगों का जांच कीया गया, जांच के उपरांत मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गई। अंत में उपस्थित सभी लोगों सामुहिक रूप से शांति मंत्र का पाठ कर शिविर का समापन कीया गया।एन एम ओ एवं सेवा विभाग के ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष संघ के सेवा बस्तीयों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है।
शिविर में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के प्रांत संपर्क अधिकारी डा आमोद झा,डा अंकुर ,डा श्रुति झा,
आर एस एस के खंड कार्यवाह
अविनाश कुमार , भाजपा नेता अश्विनी सारंगी, शिवशंकर झा, सिंघेश्वर सदाय, सुनील सिंह प्रवीण मिश्र एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

2
2060 views