logo

*मंदिरों को मंदिर रहने दो, राजनीति का अड्डा ना बनाएं*

चंडीगढ़। महंत मनोज शर्मा ने कहा कि जैसे-जैसे हिंदू संगठनों की मांग मंदिरों को सरकार से मुक्त करवाने की तेज होती जा रही है तो दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टी के नेता अपने चमचों के माध्यम से मंदिरों में घुसपैठ कर के अपना राजनीतिक अड्डा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

महंत मनोज शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने हिंदू मदिरों को मुक्त कर दिया, तो यह राजनीतिक नेता,जो खुद को हिंदू हिमायती बताते हैं यही हिंदुओं को आपस में लडवा कर मरवा देंगे। मैं भारत के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी से मांग करता हूं, की हिंदू मंदिरों को सरकार अपनी ही देख-रेख में रखें, और जीस मंदिर में प्रधान बनाने के लिए लड़ाई झगड़ा होता हो ,उस मंदिर को भी सरकार अपनी देखरेख में ले ले ।

महंत मनोज शर्मा ने कहा की चंडीगढ़ की एक मंदिर कमेटी ने 25/12/2024 को मंदिर के अंदर हिंदू विरोधी काम किया, उस मंदिर कमेटी में भी काफी राजनीतिक लोगों का दबदब हैं, इसीलिए किसी ने भी एक भी शब्द नहीं बोला। सभी रजनेता खामोश है,अगर सरकार मंदिरों को मुक्त कर देती हैं तो यह सनातन के लिए ख़तरे की घंटी साबित होगी।
हिंदुओं को सुरक्षित रखने का एक ही उपाय
भारत सरकार भूल कर भी हिंदू मंदिरों को मुक्त न करें
सबसे पहले पूरे देश में मंदिरों की चल रही समस्याओं को हल करें, उसके बाद सरकार अगला कदम उठाए ।



*महंत मनोज शर्मा*
पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ (पंजाब,प्रांत)

18
1307 views