logo

AIDEOA के केंद्रीय कमिटी के सदस्य श्री सुब्रत कुमार दाश को सम्मानित किया गया ।



कोयला मंत्रालय के द्वारा टॉप 20 आईगॉट परफॉर्मर्स में एक लौता गेर अधिकारी बर्ग से माननीय कोयला मंत्री द्वारा पुरस्कृत हुए AIDEOA के केंद्रीय कमिटी के सदस्य श्री सुब्रत कुमार दाश



7 जनवरी को नई दिल्ली सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कोयला मंत्रालय के चिंतन शिविर कार्यक्रम के दौरान iGOT बेस्ट 20 परफॉर्मर्स को माननीय कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी जी ने अपने हाथों से सम्मानित किए। इसके पूर्व उन्होंने शास्त्री भवन में इन सभी परफॉर्मर्स से संवाद भी किया था।



इन 20 परफॉर्मर्स में कोल इंडिया के एक लौता एसईसीएल के सुब्रत कुमार दाश, जो की एआईडीईओए का केंद्रीय कमिटी के सदस्य हैं जो की एसईसीएल के कोरबा एरिया का मानिकपुर खुली खदान में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं, कोयला मंत्री भारत सरकार के हाथों पुरस्कृत हुए। उन्होंने पिछले साल के अंत 3 महीनों में, ई लर्निंग के 207 पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक 271 घंटे में पूरा किए है।



विदित हो कि एसईसीएल में लर्निंग कल्चर को विकसित ब पोषित करने के उद्देश्य से मिशन नचिकेता शुरू किया गया है जिससे कर्मियों में पढ़ने और सीखने की प्रवृति का उन्नयन हो रहा है, ऐसे में सुब्रत कुमार दाश जी अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं और एआईडीईओए के लिए गर्व का बात है



इसी क्रम में एसईसीएल कोरबा एरिया के महाप्रबंधक श्री दीपक पंड्या ने भी ख़ुशी ब्यक्त करते हुए श्री सुब्रत कुमार दाश जी को सम्मानित किए।



AIDEOA का गर्व बढ़ाते हुए श्री सुब्रत कुमार दाश जी को एआईडीईओए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिकास दास जी और राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव कुमार तिवारी जी और पूरे केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारी गण एबं सदस्य गण के और से हार्दिक बधाई।

167
1999 views