logo

पत्रकारों के हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए ‘जार’ हमेशा तत्पर : मेघवाल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न


नव नियुक्त जिला अध्यक्ष योगी और महासचिव नागौरी को दिलाई शपथ
चित्तौडग़ढ़। पत्रकारिता कोई सामान्य व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज के लिए एक जिम्मेदारी है। पत्रकारों द्वारा ही समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाकर सच्चाई को सामने लाया जाता है।
यह बात जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘जार’ की जिला कार्यकारिणी के शपथ समारोह व पत्रकार सम्मेलन को अध्यक्ष के रूप में संबोधित करते हुए कही। मेघवाल ने कहा कि देश में कई बड़े घोटाले और घटनाओं का खुलासा पत्रकारों द्वारा किया गया। ऐसे में पत्रकारों को कई खतरों व समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके समाधान के लिए जार हमेशा तत्पर है। प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि जार द्वारा राज्य सरकार से प्रदेश मुख्यालय पर संगठन कार्यालय बनाए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, नेशनल हाईवे पर स्थित टोल नाकों पर छूट दिलाने, आरजेएचएस के माध्यम से चिकित्सा सुविधा दिलाने, अधिस्वीकरण प्रक्रिया में सरलता लाने और वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन के नियमों में संशोधन की मांग रखी गई है। जिस पर सरकार द्वारा सकारात्मक विचार किया जा रहा है। उन्होंने जार के सभी सदस्यों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने निजी हितों को त्याग कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें, किसी भी प्रकार का मतभेद होने पर आपस में बात कर समाधान करें, जिससे संगठन एकजुट रह सके। जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रिछपाल पारीक ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिए उसके सदस्यों का मजबूत होना आवश्यक है, इसलिए संगठन के लिए कार्य करने वाले को पद अवश्य मिलता है। उन्होने कहा कि किसी भी लाइन को छोटा करने के लिए उसके पास एक बड़ी लाइन खींचती पड़ती तभी सकारात्मक कार्य हो सकता है। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा मां शारदे की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान खुले सत्र में कई पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका समाधान कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम को पूर्व जिला संयोजक गोविंद त्रिपाठी, मूलचंद पेशवानी, एनयूजेआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गेंदमल पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पोरवाल, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश नाथ योगी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्थानीय पत्रकारों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने संबोधन में पत्रकारों द्वारा सामाजिक में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पत्रकारों के हित में हर संभव कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा प्रदेश सचिव मूलचंद पेशवानी, पूर्व जिला संयोजक गोविंद त्रिपाठी, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शिवकुमार कौशिक आदि मौजूद रहे। जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश नाथ योगी और महासचिव विनोद नागोरी को पद की शपथ दिलाई। जार के सम्मेलन में बेगू, गंगरार, कपासन, भूपाल सागर, मंडफिया, पहुंना, राश्मी, चित्तौडग़ढ़ आदि के कई पत्रकार शामिल रहे। जिला स्तरीय सम्मेलन का अपनी कविताओं और गीतों के साथ कवि सोहन लाल चौधरी ने किया। जिनका प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल द्वारा सम्मान किया गया।

9
1749 views