
गल्र्स डिग्री काॅलेज में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न
गल्र्स डिग्री काॅलेज में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न
दिनांक 10.01.2025 /सागर/ शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डाॅ. एस.एल.साहू के मार्गदर्शन में वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेगे हम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्सहपूर्वक भाग लेकर उपरोक्त महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचारों को निबंध के माध्यम से सशक्त रूप में व्यक्त कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता प्रभारी डाॅ. अंशु सोनी ने कहा कि 25 जनवरी को हम सभी 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बडे ही धूमधाम से मनायेगे जिससे सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की प्रेरणा मिले। यही स्वीप गतिविधियों का उद्देश्य है, जिसके अन्तर्गत आज यह निबंध प्रतियोगिता आयोजित कि गई है, एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी 14 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगें। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डाॅ. सुनीता त्रिपाठी, डाॅ. अंजना चतुर्वेदी, डाॅ. रश्मि दुबे उपस्थित रहें। प्रथम स्थान पर कु. आभा लोधी, द्वितीय स्थान पर रिया ठाकुर तृतीय स्थान पर, संजना राजपूत एवं अंजली सिंह दांगी रही।