कलाकार सम्मान समारोह, व सतनाम मेला मे कलाकारों ने पूरा अंचल सतनाम किया
Home
News Upload
About Us
Members
Committee
Join Us
Membership
Gallery
Profile Status
Edit Profile
Contact Us
Select Language
Powered by Translate
Hriday Prakash Anant, Janjgir-Champa, Chhattisgarh (CG)
12/01/2025 02:41 PM
कलाकार सम्मान समारोह, सतनाम मेला मे सैकड़ों विद्वान कलाकारों ने किया ऐतिहासिक कार्यक्रम,
सतनाम मेला,कलाकार सम्मान समारोह गरिमा मय रूप से संपन्न - एक दिवसीय,ग्राम झझपुरी लोरमी सतनाम मेला एवं कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन, 10 जनवरी को होरीलाल अनंत एवं ग्राम वासियो के द्वारा आयोजित हुआ, कार्यक्रम मे मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर,श्री थानेश्वर साहू, श्री नरेश पाटले, सहित मुंगेली लोरमी के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि सामाजिक जन उपस्थित हुए, सतनाम कलाकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के आह्वान पर बड़ी संख्या मे कलाकार बंधु शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये, कार्यक्रम सुबह 11 बजे से जैत स्तम्भ की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ,कलाकारों के द्वारा रात 8 बजे तक मनमोहक भक्तिमय पंथी सतनाम भजन गीत प्रस्तुत किया गया, कलाकारों मे सर्व श्री भगत गुलेरी, सुखचंद भाष्कर,सतवन टंडन, डॉ देवेश डहरिया राजमहंत मानदास आनंद ,ललिता सोनवानी, संगीता बंजारे, देवसिंह बंजारे,पार्वती मंगेशकर, शारदा चन्दन, शशि भाष्कर,शकुंतला,जे डी बादल, जमुनेश मिरी, दुष्यंत खूंटे, मुस्कान श्री,सहित प्रदेश भर के सैकड़ों कलाकार उपस्थित हुए,अतिथियों ने अपने उदबोधन मे ऐसा कार्यकम आयोजन के लिए ख़ुशी व्यक्त करते हुए, सभी कलाकार को बधाई शुभकामनायें प्रदान किया, तथा समस्त कलाकारों को सम्मान पत्र, श्री फल देकर सम्मानित किया,