ढोंगी बाबा ने लूटे महिला से 8 लाख 87 हजार रुपए पुलिस ने किया मामला दर्ज।
महाराष्ट्र भिवंडी - महाराष्ट्र के थाने जिले भिवंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति पर काला जादू किया हुआ है, जिससे छुटकारा पाने के लिए एक ढोंगी बाबा ने महिला से 8 लाख 87 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। भोंदू बाबा को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम हजरत बाबा है. भिवंडी शहर में एक महिला का पति 46 साल से बीमार था। उसने डॉक्टर को दिखाया, लेकिन इलाज से कोई फर्क नहीं पड़ा। अक्टूबर 2023 को हजरत बाबा और महिला का परिचय हुआ। नवंबर 2023 में पहली बार मालेगांव गये. महिला के परिजन भोंदू बाबा ने बताया था कि पूजा-पाठ कर शव पर काला जादू करने के लिए आठ लाख रुपये खर्च किये गये थे.
किसी ने आपके पति और बेटे पर काला जादू करके उनसे अंडा रोल करवाया और अंडे से लोहे की कील निकालकर महिला के परिवार वालों को दिखा दिया। इस चमत्कार को देखकर महिला को विश्वास हो गया और उसने परिवार का विश्वास हासिल कर लिया। मृतक के शरीर पर मंत्र से उपचार करने से काला जादू नष्ट हो जाता है। इसके बाद इस महिला ने 1 लाख 63 हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन और 7 लाख 24 हजार रुपये का नकद भुगतान किया. लेकिन तमाम जादू-टोने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद जब इस महिला के पास पैसे नहीं थे तो भोंदू बाबा ने दस फीसदी ब्याज के साथ तीन लाख रुपये दे दिये. यह पैसा छह महीने में 27 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से भोंदू बाबा को दिया गया। लेकिन इतने पैसे खर्च करने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो इस महिला ने भोंदूबाबा से जवाब मांगा. लेकिन उन्होंने विरोधाभासी जवाब दिए और बहस गरमा गई. आख़िरकार इस महिला ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की वंदना शिंदे को सारी सच्चाई बता दी. इसके बाद शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. इसी शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने भोंदू बाबा को सरगर्मी से गिरफ्तार कर लिया. जब भोंदू बाबा को कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें 15 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।