स्वामी विवेकानंद जी की जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ अलीराजपुर के द्वारा निकाली गई रैली
Rajeev rajput अलीराजपुर,m.p time 10:00am आज श्री स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज अलीराजपुर में स्थित विद्यालय श्री स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के द्वारा पूरे शहर में सभी छात्रों एवं छात्रों को लेकर रैली निकाली गई इस दौरान स्कूल के प्राचार्य महोदय उप प्राचार्य महोदया और अन्य शिक्षक गण के साथ-साथ सभी छात्र एवं छात्राएं भी सम्मिलित थे इस रैली के दौरान स्कूल के प्राचार्य ने अपने अमूल्य बातें सभी के सामने रखें और स्वामी जी के कहे प्रवचनों के ऊपर प्रकाश डालें उनकी महत्वता बताई और उनका महत्व समझाया ......