logo

एनएच किनारे गिरे बोल्डर की ढेर दे रही दुर्घटना को दावत दुद्धी सोनभद्र (नीरज गुप्ता)

दुद्धी सोनभद्र (नीरज गुप्ता)
दुद्धी| रांची- रीवा मार्ग एनएच 39 पर जाबर गांव में सड़क किनारे गिरे बोल्डर की ढेर दुर्घटना को दावत दे रही है जिससे सड़क पर गुजरने वाले बाइक सवारों व वाहन चालकों में भय व्याप्त है कि कही कोई अनहोनी ना हो जाये | ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक बाइक सवार के धक्के से इसी बोल्डर की ढेर पर गिरने से एक अधेड़ की ऑन स्पॉट मौत हो गयी थी जबकि मृतक अपने साइड में पैदल जा रहा था | घटना के बाद भी स्थानीय प्रसाशन बोल्डर को हटवाने के लिए कोई पहल नही कर रही | ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस बोल्डर की ढेर को अगर प्रशासन जल्द से जल्द नही हटवाती है तो कोई भी अप्रिय घटना पुनः घट सकती है |उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर अविलंब इस बोल्डर की ढेर को हटवाने की मांग उठाई है |बता दे कि यह सड़क रांची -रीवा मुख्य मार्ग एनएच 39 के नाम से शुमार है यह सड़क झारखंड से यूपी को जोड़ती है और इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है|

214
10246 views