logo

यामिनी को मिला हाथ चुनाव निशान

विकासनगर अंतर्गत हरबर्टपुर नगरपालिका के चेयरमैन पद की कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला को आखिरकार हाईकोर्ट के आदेशों पर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। जिससे जहां एक ओर कांग्रेसी खेमें में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर फिर से चुनाव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के आने से भाजपा खेमे में हलचल का माहौल है।
बता दें कि हरबर्टपुर नगरपालिका से चेयरमैन पद की कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला का नामांकन जाति प्रमाण पत्र के मामले को लेकर निरस्त कर दिया गया था, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। जहां हाईकोर्ट में एकलपीठ ने जहां पहले याचिका खारिज कर दी थी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा हाईकोर्ट में दी गई विशेष अपील के चलते डबल बेंच में सुनवाई के चलते फैसला कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आया और हाईकोर्ट द्वारा निर्वाचन अधिकारी के निर्णय को ग़लत ठहराते हुए उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई। जिसके चलते आज हरबर्टपुर नगरपालिका के चेयरमैन पद पर बैलेट पेपर में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिह्न अंकित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया।

278
10893 views