logo

सही मेडिकल जानकारी के अभाव और समाज द्वारा उपेक्षित उस वर्ग, जिसे हम कुष्ठ रोग से पीड़ित मानते हैं, को मुख्य धारा में जोड़ने का एक प्रयास..

दिनांक 11 जनवरी 2025, शनिवार को श्राईन आई.सी.सी. एजुकेशनल सोसाइटी, वाराणसी (एक गैर सरकारी संगठन) के तत्वावधान में संचालित मान्यता प्राप्त श्राईन कॉन्वेंट स्कूल, सोनकडीह, वाराणसी के छात्रों, सदस्यों, और पदाधिकारियों ने पुनर्वास केंद्र, नई बस्ती, राजघाट, भदऊं (काशी स्टेशन) वाराणसी स्थित श्री गंगा कुष्ठ आश्रम का दौरा किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज द्वारा बहिष्कृत इन लोगों के साथ समय बिताकर उनके दुःख-दर्द को समझना और उन्हें राहत प्रदान करना था।
इस पहल के अंतर्गत आश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर उनके लिए खिचड़ी सामग्री—लाई, तिल पट्टी, चावल और उड़द दाल—उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
संस्था के पदाधिकारी जैसे ज्योति पाण्डेय, अजीत सर सदस्यों में श्वेता मिश्रा, आकांक्षा श्रीवास्तव, महेश दुबे तथा छात्रों में अंशिका मिश्रा और कृष्णा सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम केवल सहायता प्रदान करने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक संदेश भी था कि समाज के हर वर्ग को समान रूप से स्नेह और सम्मान मिलना चाहिए।

1
2034 views