logo

घर घर हुए भजन कीर्तन, धूमधाम से मनी श्रीराममंदिर की प्रथम वर्षगांठ

पाली (हरदोई) मन्दिरों में ही नहीं बल्कि घर घर भजन कीर्तन हुए गौरतलब हो कि आज अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम के प्रतिरूप प्राण प्रतिष्ठा जो गतवर्ष हुई थी। आज इस महान कार्य की प्रथम वर्षगांठ पर संपूर्ण भारत के सनातनियों ने एक भव्य उत्सव के रूप मनाई। इसी श्रृंखला में जहां एक तरफ मंदिरों पर भजन, कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, श्रीरामचरितमानस पाठ, शंखों, घड़ियालों की घनघोर गर्जना के साथ आयोजन हुए वही घरों पर भी इसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्सव मनाया गया।।

101
4978 views