श्री राम फाइनेंश कंपनी के बिजनेस एसोसिएट का हुआ आयोजन
आज श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनीज लिमिटेड...आगरा होटल रीगल विस्टा में..बिजनेस एसोसिएट का आयोजना हुआ...जिसमें कंपनी के एवीपी... श्री विनीत अग्रवाल जी और आगरा के शाखा प्रमुख श्री जय चौधरी जी ने अपने एसोसिएट्स को लोगो को बीमा देने के लिए प्रेरित किया। विनीत अग्रवाल जी ने श्रीराम ग्रुप के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गर्व अनुभित कार्य किया.श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के बारे में बताया कि ये एक आम आदमी की कंपनी है 2005 से शुरुआत है...आगरा ब्रांच के एसोसिएट्स जैसे अनीता राघव जी, जुगल किशोर जी, मनोज जैन जी, एडवोकेट नम्रता जी, मुकेश वर्मा जी, राहुल अग्रवाल जी, आर्यन चौधरी जी, रेखा भदौरिया जी, पिंकी रानी जी, मेघा राघव, हरिबाबू शर्मा जी, प्रमोद शर्मा जी, मानव राघव जी... लोगों को इंश्योरेंस के प्रति जागरूक करने में अच्छा कार्य कर रहे है वहीं विनीत अग्रवाल और जय चौधरी जी द्वार सभी एसोसिएट्स को सम्मान दिया गया...