logo

32 बोतल विदेशी मदिरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज : 10 जनवरी को 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज को मिली गुप्त सूचना एवं स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज के दिशानिर्देशन पर “डी” समवाय नावडूबा के जवानों एवं आबकारी विभाग गलगलिया द्वारा विशेष नाका पार्टी तैयार कर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110/07 से 02 किमी. की दूरी (भारत की ओर) ग्राम-भैंसलोटी के पास नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के क्रम में 32 बोतल (13.410 लीटर) विदेशी मदिरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । , जो विदेशी मदिरा को भारत से भारत में ही अवैध तरीके से तस्करी हेतु ला रहा था ।
बताते चलें कि सूचना मिलते ही संयुक्त विशेष नाका पार्टी का गठन किया गया और नाका पार्टी को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया । लगाए गए नाका के कुछ समय बीत जाने के पश्चात समय लगभग 20:55 मिनट पर नाका पार्टी ने देखा कि भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110/07 से 02 किमी. की दूरी (भारत की ओर ) ग्राम- भैंसलोटी के पास एक व्यक्ति एक स्कूटी से उनकी ओर आ रहा है, जैसे ही वह व्यक्ति पास आया तो नाका पार्टी द्वारा उसे रोकना चाहा, परंतु पार्टी को देखते ही व्यक्ति भागने लगा, जिसे नाका पार्टी द्वारा पकड़ लिया गया । तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास 32 बोतल (13.410 लीटर) विदेशी मदिरा ( इंपीरियल ब्लू -09 बोतल (750 मिली.), रॉयल स्टैग-01 बोतल (750 मिली.), इंपीरियल ब्लू -09 बोतल (375 मिली.), रॉयल स्टैग- 12 बोतल (180 मिली.) एवं सिग्नेचर-01बोतल (375 मिली.), स्कूटी यामाहा संख्या (BR37AF2047) और एक मोबाईल फोन (Vivo Y35) बरामद किया गया और प्राप्त विदेशी मदिरा तथा अन्य सभी समान के साथ व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया गया । जब्त की गई विदेशी मदिरा एवं समस्त सामग्री के साथ तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ आबकारी विभाग गलगलिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है । पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम श्रवण कुमार ठाकुर, उम्र-36 वर्ष, पुत्र श्री चंद्र शेखर ठाकुर, ग्राम- नयाटोला, भैंसलोटी, पोस्ट-चुरली, पुलिस स्टेशन-कुर्लीकोट, ब्लॉक- ठाकुरगंज, जिला- किशनगंज (बिहार) बताया ।

8
1789 views