सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्ज मौके से 5190 रुपये व ताश पत्ते 41 बरामद।
विकास नगर (देहरादून) कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खलेने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग कार्यवाही की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीमें गठित की गई हैं। जिसके क्रम मे गठित टीम द्वारा टैक्सी स्टैण्ड के पीछे विकासनगर में सार्वजिन स्थान पर जुआ खेल रहे दो 1- मौ0 रहीश पुत्र मौ0 नाजर निवासी मदीना बस्ती विकासनगर 02- वकील पुत्र मजीद निवासी मदीना बस्ती विकासनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 5190 रुपये नगद व 41 ताश के पत्ते बरामद हुये। जिसके आधार पर थाना विकासनगर में अभियुक्तगण क्रमशः 01-मौ0 रहीश व अभियुक्त 02- वकील उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -13 G Act में अभियोग पंजीकृत किया गया। आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस टीम में शामिल रहे कानि0 731 सौरभ कुमार , कानि0 1472 रजनीश कुमार