मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।
मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा) शहर के स्टेशन रोड स्थित टारगेट क्लासेस के प्रांगण में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन कर दर्जनों प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार मानव ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के संचालक रविश कुमार ने बताया कि 12 वीं की परीक्षा में बैठने वाले प्रतिभागियों के बीच जाँच परीक्षा ली गयी थी जिसमें अव्वल स्थान लाने वालों को मेडल, पेन, बुक, साइकिल, पंखा देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही जिन बच्चों ने अनुशासन का परिचय दिया उन्हें भी खास तौर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं। अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे। कठिन मेहनत और अनुशासन सफलता का मूलमंत्र है। उक्त समारोह में वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षक चंद्रभूषण कुमार, रविश कुमार, अभय कुमार, कुमुद कुमार, छात्र रश्मि कुमारी, रवि कुमार, अनिशा कुमारी, बंदना कुमारी, सोनम कुमारी, चंदन कुमार, प्रीति कुमारी, आशुतोष कुमार, अनुप्रिया कुमारी, काजल, सुरभि, मनीष कुमार सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राओं उपस्थित थे।