logo

राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरो ने 19 साल के लड़के के सीने से बीमार दिल को खतरनाक उसकी जगह 25 साल के युवा का दिल प्रतिष्ठापित किया

डॉक्टर्स को भगवान का रूप कहा जाता है। इसी बात को एक बार फिर से सार्थक किया है RML के डॉक्टर्स ने जिन्होंने 13 घंटों की सफल सर्जरी कर 19 साल के युवक को नया जीवन दिया है। जी हाँ, कल आठ जनवरी को राजधानी के राम मनोहर लोह‍िया अस्पताल के डॉक्टरों ने 19 साल के लड़के के सीने से बीमार दिल को हटाकर उसकी जगह 25 साल के युवा का दिल प्रत‍िस्थापित किया है। यह सर्जरी दोपहर दो बजे से शुरू होकर रात तीन बजे तक चली। यह 19 साल का लड़का लंबे समय से हृदय रोग से पीड़‍ित था। उसे राइट वेट्र‍िकल की कॉर्डि‍यो मायोपैथी नाम की बीमारी थी। प्राइवेट हॉस्प‍िटल में इस सर्जरी में तकरीबन 60 से 70 लाख का खर्च आता है जो इस परिवार के लिए करवाना मुमकिन नहीं था। इसके साथ ही जिस युवक का दिल इस मरीज़ को लगा वो ब्रेन डेड थे। डोनर परिवार की हरि झंडी के बाद इस बेहद ही जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। इस दौरान हर पहलुओं का भी ध्यान रखा गया और पूरी एक्टिव टीम के सहयोग के साथ युवक मरीज के शरीर में दूसरा दिल लगा उसे नया जीवन दिया।

#HeartSurgery #RML #RamManoharLohiaHospital #Delhi

0
4 views