logo

पीएम श्री विद्यालय कुपड़ा में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

कुपड़ा : आज दिनाक 11/01/2025 को स्थानीय विद्यालय पीएम श्री राउमावि कूपड़ा में उपप्रधान पंचायत समिती तलवाडा श्री भूपेश जोशी की अध्यक्षता , मुख्य अतिथि बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री किरण जोशी विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश जोशी , श्री प्रभुलाल रेबारी की उपस्थिति में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन हुआ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय कृष्ण वैष्णव द्वारा अपर्णा पहनाकर शब्द सुमन से अथितियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को साइकिल मिलने पर शुभकामनाए एवम साइकिल के सही उपयोग की बात कही गई ।कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली महती योजना साइकिल वितरण की प्रशंसा की गई और बालिकाओ को नित्य साइकिल ले कर विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया ।अतिथियो की उपस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 की 37 छात्रोंओ को साइकिल वितरित की गई।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती स्नेहलता स्वर्णकार द्वारा किया गया एवम आभार प्रदर्शन व्याख्याता अमित सोनी ने किया ।कार्यक्रम में भारतेंदु पंड्या, अनवरूदीन शेख एवम हिना पाठक ने सहयोग प्रदान किया ।

19
5929 views