logo

महाकुंभ में विश्व के सनातनियों की सुरक्षा पर भी चर्चा हो: यति रणसिंहानंद गिरी

दुनिया से आये हुए सन्तो के इस महाकुंभ में विश्व मे सनातनियों की सुरक्षा पर भी चर्चा हो: यति रणसिंहानंद गिरी

महाकुंभ प्रयागराज में सन्तो का आगमन तेज हो गया है पूरे विश्व से साधु सन्यासी महाकुंभ प्रयागराज पहुच रहे है शिव शक्ति धाम डासना देवी मन्दिर से यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज अपने गुरुभाइयो यति निर्भयानन्द गिरी, यति परमात्मानंद गिरी जी यति हरिहरानंद गिरी जी अरुण त्यागी जी ,प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी,बॉबी त्यागी प्रदेश महामंत्री रा o हिन्दू युवा वाहिनी व जय कुमार त्यागी जी के साथ आज तीर्थ नगरी प्रयागराज के लिए रवाना हुआ
यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि महाकुंभ में विश्व मे सनातनियों पर हो रहे अत्याचार महिलाओं के बलात्कार और सनातनियों की निर्मम हत्याओं पर सन्त समाज खुलकर चर्चा करे
ओर सनातनियों की सुरक्षा के लिए चिंतन करे ओर कठोर निर्णय ले

117
3113 views