logo

ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल

एटा। एटा में सकीट रोड नगला जोरी पर कल शाम नील गाय से सड़क दुर्घटना में ऑल इण्डिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी किसान गंभीर रूप से घायल हो गए नेता जी को आपात कालीन विभाग एटा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी मेडिकल कॉलेज एटा में उपचार हेतु भर्ती किया गया है बाइक पे नगला जोरी से किसानों की समस्याओं को सुलझाने हेतु किसान महापंचायत की अध्यक्षता करके लौट रहे थे नेताजी।
सूचना मिलने पर अनेकों किसान एवं यूनियन के पदाधिकारी व राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र लोधी एडवोकेट अपनी टीम के साथ देखने पहुंचे मेडिकल कॉलेज।

12
2898 views