खैरथल बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों के चालान काटे |
जिला खैरथल तिजारा संवाददाता सुनील राजपाल| खैरथल में रोड सेफ्टी के अंतर्गत व यातायात कानून की पालना करवाने हेतु खैरथल थाना टीम ने अग्रसेन सर्किल पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों के चालान काटे व रोड सेफ्टी के उचित दिशा निर्देश दिए |