लोकप्रिय कलाकार डॉ हृदय प्रकाश अनंत किरन भारती अनंत के जन जागृति गीतों, कार्यक्रमों की भारी लहर
छग राज्य के राज्य अलंकरण सम्मानित A1 ग्रेड वरिष्ठ कलाकार गायक डॉ हृदय प्रकाश अनंत किरन भारती अनंत की जोड़ी ने इस साल फिर से अपनी चरम लोकप्रियता साबित किया, उनके गाए हुए गीत, झन बाटो जी राजनीति में समाज ल,,यह गीत सर्व समाज में जागृति लाने का काम कर रही है, वही दूसरे सतनाम भजन गीत गुरु घासी के ज्ञान बन गए भारत के संविधान,भीम बाबा के संविधान से तेरा कुर्सी पावर बंग्ला कार है,इन गीतों ने डॉ हृदय अनंत को श्रेष्ठ रचनाकार गायक सिद्ध किया है,आज नेशनल स्तर पर दिल्ली, नागपुर मे भी इनके कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए आमन्त्रित किया जा रहा है ,जहां आज के वर्तमान गायक रचनाकार यू ट्यूब में व्यू पाने के लिए रंगबिरंगे, चटक मटक गीतों तक ही सीमित है वही डॉ अनंत के सामाजिक सुधार जागृति के गीतों ने उन्हें विशिष्ट स्थान पर खड़ा किया हुआ है, जनता के बीच किरन भारती की लोकप्रियता 25 साल बाद भी बरकरार है, अभी गुरुघासीदासी जयंती पर्व में लगातार 18 कार्यक्रम प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी जाकर किया,अभी भी उनका कार्यक्रम जारी है,आज के कलाकारों को डॉ हृदय अनंत के लेखन शैली का अनुकरण कर सामाजिक जागृति में योगदान देना चाहिए, कलाकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष होने के कारण उन्होंने कलाकारों से आह्वान किया है कि,कलाकार मनोरंजन तक ही सीमित ना रहे, अपनी कला से जन जागृति का कार्य भी करते रहे