
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस किया गिरफ्तार,मामला दर्ज
ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस किया गिरफ्तार,मामला दर्ज
राजगढ जिले के जीरापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। पुलिस ने कलीम ताई नाम के इस व्यक्ति को कुशवाहा मोहल्ला इलाके से हिरासत में लिया,जहां से कुल 2 लच्छी चाइनीज मांझा बरामद किया गया। आरोपी चाइनीज़ मांझा बेच रहा था।थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां और उनकी टीम प्रधान आरक्षक देवेंद्र यादव,आरक्षक रवि जाट ने शुक्रवार शाम को चेकिंग के दोरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुशवाहा मोहल्ला इलाके में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कलीम को मांझे के साथ हिरासत में लिया। आरोपी ने बिक्री की जानकारी दी, तलाशी के दौरान पुलिस ने दो लच्छी चाइनीज मांझा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सर्दियों में पतंग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित चायनिज मांझा बेचता था, क्योंकि इस समय में इसकी डिमांड ज्यादा होती है और उसे अच्छा मुनाफा मिलता है। पुलिस अब तस्करी के नेटवर्क पर नजर बनाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की
चाइनीज मांझा की खरीदी व बिक्री ना करें और इस प्रतिबंध का पालन करें।
पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।