logo

वाह महाराज जी किया बात कही है दिल्ली किसी सरकार का मोहताज नही है दिल्ली पूरे देश वासी का है डॉ मोहम्मद फिरोज आलम

आपके जैसा ज्ञानी बहुत सारे आए और चले गए। किसी को दम है जो दिल्ली से किसी को भगा दे। दिल्ली कोई पार्टी का दफ्तर नहीं है जो भारत के किसी नागरिक को निकाल सके। आज जो बोल रहे हैं ना यह हक देश के सभी आम जनता ने दिया। याद रखिए जिस तरह से बोल रहे हैं उसी प्रकार से दिल्ली की जनता जूता और चप्पल से स्वागत करने के लिए इंतजार में है। ऐसा ना हो कि अपना इलेक्शन से पहले जनता सब फूल का बारिश ना कर दे।देख रहे हो न बिनोद किया दिल्ली में सिर्फ मुस्लिम काम करते हैं सभी धर्म के व्यक्ति काम करने जाते हैं पूरे देश की जनता को अपमान किया है। उसको माफी मांगना होगा।आज इस तरह से जहर फेला रहा है। जरा एक बार विचार करके देखो कुर्सी मिलने के बाद किया करेगा। अभी भी समय है देश के युवाओं जागो नहीं तो यह लोग गंजा अफीम दारू देता रहेगा बस मस्त हो कर नाचना। और उसका बेटा विदेशी कॉलेज यूनिवर्सिटी में रहेंगे। हम सब मिलकर हिन्दू मुस्लिम मंदिर मजसिद करते रहना

11
12074 views