पटना सिटी आलम गंज थानान्तर्गत नहर रोड
गांधी सेतु गोलमवरं के पास भैस को पिकपभैन
गाड़ी मे कैद कर ले जाते , उसे स्थानीय लोगो ने
धर दबोचा
पटना सिटी के नहर रोड स्थित लड्डू का चौराहा के पास पिकअप गाडी मे भैस तस्करी कर भाग रहे गाड़ी के ड्राइवरों के साथ एक युवक को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया ।कुछ
स्थानीय लोगो ने बातचीत के दौरान बताए की इसी पिकअप गाड़ी से कई बार भैस चोरी कर के
भागे थे,कई स्थानीय लोग ने भैस चोरी का मामला
थाना मे दर्ज करायी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नही हुई थी । हैरान कर देनी वाली बात यह हुआ की इसी गाड़ी मे भैस के कटे अवशेष भी
मिले जिससे लोगो मे काफी आक्रोश व्यक्त किए
प्रशासन आधिकारिओ ने मामला को शांत करवाया और इसमे पकडे गए लोगो की शिनाख्त पुष्टी कर उच्च कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।