logo

बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के यहां तीन मगरमच्छ जबकि भारतीय संविधान के अनुसार यह गैरकानूनी है इसकी हाय लेवल

14 किलो सोना..4 करोड़ कैश..3 मगरमच्छ, पूर्व विधायक के घर IT टीम को रेड में मिले मगरमच्छ


मध्यप्रदेश के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने रेड मारी तो बड़ी काली कमाई का खुलासा हुआ लेकिन IT टीम उस वक्त हैरान रह गई.. जब छापेमारी में पूर्व विधायक के घर से मगरमच्छ बरामद हुआ. आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान... पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर में 3 मगरमच्छ मिले घर में मगरमच्छ देखकर आयकर विभाग के अधिकारी भी शॉक्ड रह गए और हैरानी की बात तो ये है कि.. पूर्व विधायक के बंगले के अंदर ही तीनों मगरमच्छ मिले हैं.
.दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के यहां.. पिछले 3 दिनों से आईटी की रेड चल रही है, छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक के घर से... 14 किलो सोना और 4 करोड़ की नगदी भी बरामद हुई लेकिन बंगले के अंदर मिले 3 मगरमच्छ के बाद...पूर्व विधायक चर्चा में हैं. ये भी खुलासा हुआ है कि पूर्व विधायक ने... बंगले के अंदर मगरमच्छों के लिए तालाब बना रखा है. मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है... इसलिए आयकर विभाग ने इसकी सूचना

5
5535 views