क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को पूर्ण रूप से कराएं लागू : उपायुक्त गोड्डा*
*सूचना भवन, गोड्डा*
====================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
====================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक :- 10/01/2025*
=====================
*क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को पूर्ण रूप से कराएं लागू : उपायुक्त गोड्डा*
आज दिंनाक 10-11-2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित सरकारी / प्राईवेट क्लिनिक, नर्सिंग होम अस्पतालों के संचालकों को क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों/मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सिविल सर्जन को जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी/प्राईवेट क्लिनिक, नर्सिंग होम अस्पतालों का जिला/ प्रखंड स्तरीय टीम बनाकर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के चेकलिस्ट के अनुसार जांच करने, वैसे क्लिनिक जो क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं है उसे भी चिन्हित करने, जिन चिकित्सीय ईकाईयों के द्वारा बिना प्रमाण पत्र के क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल आदि संचालित किये जा रहे हैं उनके विरुद्ध एक्ट के प्रावधानों के अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई करने तथा जिन चिकित्सीय संस्थानों को प्रमाण पत्र निर्गत है उनके द्वारा एक्ट के प्रावधानों का शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया एवं इसकी सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण करनें का निर्देश दिया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री जेपीएन चौधरी, आईएमए के प्रतिनिधि डॉ आकाश कुमार, जिला आयुष चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गण मौजूद थे।
======================
*#TeamPRD(Godda)*