logo

विश्व हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन



जीनियस कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानन्द युवा विकास समिति के तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत समिति के स्वयंसेवक राजेश शर्मा के विचार विमर्श से हुई। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन हिंदी की वैश्विक पहचान और सम्मान को समर्पित है। उन्होंने हिंदी को हमारी मातृभाषा और संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में भी बोली जाती है और अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी है।

राजेश शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसे विश्व में फैलाने की दिशा में काम करें। उन्होंने इस दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, इसके साहित्य, संस्कृति और समृद्धि को उजागर करना बताया। इस अवसर पर दुनिया भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कार्यक्रम में आकाश, अमन, विकल सिंह, भूपेंद्र, शिशांत, प्रगति, दिव्या यादव, पारुल, रीना, सोनम सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हमारी शान है हिंदी, भारत देश का अभिमान है हिंदी के संकल्प के साथ हिंदी को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।

1
283 views