logo

विधानसभा जबेरा के ग्रामों में मंत्री श्री लोधी ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सिंग्रामपुर/// दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी ने जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत गुबराकलां के ग्राम लमतरा में बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए 20 लागत रुपये की लागत से बने मंगल भवन का लोकार्पण किया। ग्राम सहसना में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में सम्मिलित होकर भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं की विस्तृत जानकारी दी एवं क्षेत्रवासी की जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम रामसलैया में 37.49 लाख की लागत से बनने जा रहे अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमिपूजन किया और कहा कि भवन का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाएगा और इसके निर्माण से ग्राम वासियों को सुविधा प्राप्त होगी। ग्राम कोड़ाकला में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पौड़ी मानगढ़ में साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया जहां ग्राम के सरपंच के द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए बुल्डोजर से पुष्प वर्षा कर ढ़ोल नगाड़े से स्वागत किया इस दौरान सिंगौड़ी खुर्द में पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो में मुख्यरुप से सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन जी, मंडल अध्यक्ष मंदीप यादव जी, संतोष अवस्थी जी, भाई साहब पटेल, जनपद सदस्य जय सिंह कडोपा, जबरा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे, पौड़ी सरपंच मनोज राय, राजेश जैन जी, राकेश सिंह रानू नामदेव,अजय राय,गोलू साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि जन एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।

24
3765 views