logo

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु / व्यापार मण्डल व व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने सौपा10 सूत्री ज्ञापन

सिद्धार्थनगर । जिला स्तरीय उद्योग बन्धु / व्यापार मण्डल व व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक विकास भवन के अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की। जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित  अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने लीड बैक अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापारियों के जो भी लोन के प्रकरण है उन्हें निस्तारित कराया जाये तथा व्यापारियों को परेशान न करें।

जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि मुद्रा लोन तथा भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के संबध में व्यापारियों को जागरूक करें। 

आदर्श व्यापार मंडल-बाँसी के उपस्थित संगठन पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में बाँसी के विकास से सम्बंधित 9 +1 सूत्रीय ज्ञापन दिया 
1 बाँसी में गीडा की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना
2 SSB व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के भूमि की अदला बदली
3 प्रस्तावित रेल खंड बाँसी में रैक पॉइंट की स्थापना
4 आवश्यक सुविधाओं के साथ नवीन मंडी परिसर की स्थापना
5 बाँसी में बन रहे चिकित्सालय में 50 बेड का महिला वार्ड की स्थापना।
6 राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में कॉमर्स विषय की मान्यता।
7 राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के भवन का निर्माण।
8 नगर बाँसी में राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना
9 व्यापारियों के बकाये की वसूली राजस्व अमीन द्वारा कराए जाएं।
10 मंगल बाजार सब्जी मंडी में इंटरलॉकिंग ईंट की सोलिंग कराई जाए।

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने 
 जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से जर्जर दुकानों को ध्वस्त कर नए सिरे से बनाने के बाबत जानकारी लिया जिसमें अपर मुख्य अधिकारी ने इस्टीमेट बन जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिया कि बैंक के कर्मचारी किसी भी व्यापारी/व्यक्ति से दुर्वव्यहार ने करे। 
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापारियों को वसूली का सर्कुलर देने के बाद ही निर्धारित शुल्क  वसूला जाए। बैठक में अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बाँसी से सिद्धार्थ नगर के लिये रात्रि 9 बजे की बस सेवा के 5 दिन चलने के बाद बंद हो जाने की बात की जिस पर जिलाधिकारी ने समय परिवर्तित करते हुए सायं 7 से 8 के मध्य चलाने के लिये निर्देशित किया।
इस बैठक में व्यापारियों में बाँसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, संरक्षक हरीश चंदवानी, महामंत्री डॉ अनूप अग्रहरि, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रहरि, तेलौरा से रोहुल्लाह, बैजनाथ जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।

126
14669 views