logo

कैसरगंज के थाना फखरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुडासपारा से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही

कैसरगंज के थाना फखरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुडासपारा से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही

एक विशेष सामुदायिक की नाबालिक लड़की सोच करने के लिए खेत की तरफ गई हुई थी जहां पर पहले से उपस्थित
ग्राम गजाधरपुर के गांव कुडासपारा, के रहने वाले अपराधी रमेश पुत्र राममिलन ने गंभीर प्रगति के अपराध को कर दिया कारीत
पीड़ित रो रो कर छोड़ने की गुहार लगाती रही मगर हवस के शिकारी अपराध को कर दिया कारीत जिससे पीड़ित की हालत बताई जा रही है नाजुक कल शाम 5:00 की घटना बताई जा रही है जिसमें सूचना होते ही थाना अध्यक्ष फखरपुर राजेश शुक्ला ने मामले का संज्ञान लेते हुए घेराबंदी करके अपराधी को कर लिया गिरफ्तार
इसमें पुलिस का क्षेत्र के लोग कर रहे सराहनीय
पत्रकारों के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई वार्ता

अवध केसरी टीवी न्यूज़ चैनल से सलमान अहमद की खास रिपोर्ट

174
7728 views