प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रयास रंग लाया, शीघ्र ही शिक्षकों के खाते में आएगा वेतन
बलिया: प्राथमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। शिक्षकों को लंबे समय से हो रही वेतन की समस्या का समाधान निकट है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह और जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने बताया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, और शीघ्र ही वेतन शिक्षकों के खातों में भेजा जाएगा।संघ की सक्रियता लाई समाधानजिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा, "हम शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार प्रयासरत थे। संबंधित विभागों के अधिकारियों से संवाद स्थापित कर समस्या के शीघ्र समाधान की अपील की गई। शिक्षकों के हित में काम करना हमारी प्राथमिकता है।"डॉ. राजेश पाण्डेय ने बताया कि "शिक्षक समुदाय को कुछ दिन समस्याओं से जूझना पड़ा, जो उनके मानसिक तनाव का कारण बन रहा था। संघ की कड़ी मेहनत और प्रशासन के साथ समन्वय के बाद अब यह सुनिश्चित किया गया है कि शिक्षकों का वेतन जल्द ही उनके खातों में पहुंच जाएगा।"शिक्षकों में खुशी का माहौलवेतन की देरी को लेकर शिक्षकों में लंबे समय से नाराजगी थी, लेकिन अब जिलाध्यक्ष और जिलामंत्री के प्रयासों के बाद यह राहत भरी खबर आई है। संघ के सक्रिय प्रयासों से शिक्षकों में अब सकारात्मक माहौल बन रहा है।