logo

Etah News - एटा में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन में अब तक के सभी रिकार्ड टूट गए हैं। 55 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें 46 अध्यक्ष पद और 9 प्रदेश परिषद के लिए हैं।


भाजपा जिलाध्यक्ष पर नामांकन करने में अब तक के सभी रिकार्ड टूट गए। भाजपा के दिग्गजों को घंटों में लाइन में लगकर नामांकन पत्र जमा करना पड़ा। पूर्वाहन में शुरू हुआ नामांकन का काम शाम तक चलता रहा। कुल 55 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 46 तथा प्रदेश परिषद के लिए नौ आवेदन पत्र जमा किए गए हैं। गुरूवार की सुबह से ही भाजपा अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव प्रभारी जमुना प्रसाद कुशवाह और पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पुष्पेंद्र चंदेल पहुंच गए। जैसे ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े दोनों पदाधिकारी पहुंचे वैसे ही आवेदन पत्र लेने के लिए लोग पहुंच गए। दोपहर एक बजे तक दोनों पदों के लिए 61 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। कुछ लोगों ने बुधवार को ही नामांकन पत्र खरीद लिए थे। दोपहर तक अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र जमा करने वालों की लंबी लाइन लग गई। भाजपा कार्यालय के गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक दोहरी लाइन में लोग खड़े हो गए। दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही। जिलाध्यक्ष पद के लिए 46 लोगों ने आवेदन पत्र जमा किए। चार प्रदेश परिषद के पद के लिए नौ लोगों ने आवेदन पत्र जमा किए।

पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, राजकुमारी सीमा वाष्र्णेय, नीलम चौहान, पीयूष शाक्य सहित नौ लोगों के नाम शामिल है। ऐसे जिला अध्यक्ष पद के लिए सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप भामाशाह, वीरेंद्र वाष्र्णेय, गोपाल शर्मा, राहुल गुप्ता, प्रदीप रघुनंदन, दिनेश गुप्ता अलीगंज, रामू भटेले, विमल शर्मा, अवधेश गुप्ता, बीएल कुशवाह, लोकपाल सिंह शाक्य, मेघसिंह शाक्य, पंकज चौहान, आशीष राजपूत, जितेंद्र दिवाकर, सचिन उपाध्याय, अर्जुन सिंह कश्यप, पप्पी ठाकुर, अशोक शर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विनीत भारद्धाज सहित 46 लोगों ने आवेदन किया है।
खोजते रहे प्रस्तावक

भजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन में समर्थक और प्रस्ताव को खोजने में कई लोगों को पूरा दिन निकल गया। जब दोपहर तक कोई प्रस्तावक नहीं मिले तो बिना प्रस्तावक के नामांकन पत्र जमा कर दिए गए। नामांकन पत्र जमा होने के बाद से ही पार्टी कमान से संपर्क साधने में जुट गए। इस बार कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। भाजपा में पहली बार इनती बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे गए है।

गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर कराए गए नामांकन में 46 अध्यक्ष पद के लिए तथा नौ प्रदेश परिषद के लिए नामांकन पत्र आए है। इन सभी को लिफाफा बंद कर पार्टी कार्यालय भेज दिया गया है।

सचिन दुबे एटा की रिपोर्ट

446
23064 views