logo

महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में अलाव व्यवस्था बिसेष चुस्त दुरुस्त करने की जरूरत है

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में शीतलहरी से जन जीवन को बचाने के लिए अलाव बहुत जरूरी है कई जगह तो अलाव लगाने के बाद दो घंटे में ही जलकर खत्म हो जाता है तो कूछ जगह तीन चार घंटे भी जलता है बाकी रात में तो गिने चुने पुलिस पोस्ट पर ही अलाव लग रहा है जो कि बहुत ही कम है मेला प्रसाशन को शीघ्र ध्यान देते हुए अलाव के स्थान में बृद्धि करते हुए लग रहे अलाव में डाली जाने वाली लड़की पर बिसेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे अलाव का लाभ जन सामान्य को मिल सके और अलाव जलाने का उद्देश्य सार्थक हो |

9
2065 views