logo

आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे जन चौपाल



आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे जन चौपाल

*दक्षिणांचल विद्युत विभाग कार्यालय पर 13 जनवरी की सुबह से लेकर 14 जनवरी की सुबह तक दिन रात चलेगी सांसद की जन चौपाल*

अधिकारियों के रवैये को लेकर सांसद राजकुमार चाहर बेहद सख्त

*जिस विभाग की सबसे ज्यादा मिलेगी शिकायत, नहीं होगा निस्तारण तो उसी विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के यहां 24 घंटे डेरा डालकर समस्या का कराया जाएगा निस्तारण*

शमशाबाद के लहरा गांव की विद्युत विभाग ने पिछले तीन दिन से काट रखी है बिजली

*लहरा गांव की बिजली काटने को लेकर सांसद राजकुमार चाहर में बेहद नाराजगी*

सपा और बसपा की मानसिकता के अधिकारी पहले पूरे गांव की काटते हैं बिजली, फिर कराते हैं F.I.R

*मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहॅुचाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं अधिकारी*

शमशाबाद के लहरा गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काटे जाने पर भी हो सकता है एक्शन

0
4346 views