logo

पी एच सी गढ़पुरा में 206 गर्भवती महिलाओं कका हुआ प्रसवपूर्व जाँच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी गढ़पुरा में गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर तथा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें 204 गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व जांच की गई। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की ऊंचाई, वजन, ब्लड प्रेशर आदि स्क्रीनिंग का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नीतू कुमारी, ए एन एम ज्योत्स्ना कुमारी के द्वारा किया जा रहा था।
लैब संबंधी हेमोग्लोबीन, यूरिन प्रोटीन, डायबिटीज, एचआईवी आदि की जांच की जाँच लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, पी एम डब्लू विनय कुमार के द्वारा किता जा रहा था।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन चौधरी ने गर्भवती महिला को अपने भोजन में प्रोटीन युक्त तथा आयरन युक्त भोजन को शामिल करने की सलाह दी। इसके लिए नोनी का साग, रागी, पीले पके फल, दूध, मछली, कलेजी आदि को भोजन में लेना उपयुक्त है, खान पान संबंधी परामर्श सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा कुमारी के द्वारा किया जा रहा था।
डॉ अमरेश के द्वारा प्रत्येक माह नियमित जांच कराने की सलाह दी गई। सुरक्षित जच्चा बच्चा व सुरक्षित भविष्य के लिए यह जांच आवश्यक है।
इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में सभी पोषक तत्वों को शामिल करने,नियमित स्वास्थ्य जांच कराने,सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने की अपील की गई। सभी लाभुकों को आयरन की गोली, सीरप, कैल्शियम की गोली दी गई।
दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए अस्थायी गर्भ निरोधक साधन में कंडोम अंतरा, छाया आदि का वितरण ए एन एम अंजू कुमारी और रीमा कुमारी के द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य का देखभाल के लिए अब महिलाएं भी जागरूक दिखने लगी हैं। कैम्प में काफी संख्या में महिलाएं आकर अपना प्रसव पूर्व जांच करा रही हैं। जाँच पश्चात 12 एनीमिक तथा 04 अन्य जटिल गर्भवती महिलाओ की पहचान की गई।
एनीमिक गर्भवती महिलाओं को विशेष मेडिकल निगरानी में रहने व खानपान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।

0
65 views